Tuesday, 23 March 2021

जॉर्ज कैसल (shivpuri) mp

माधव नेशनल पार्क के अंदर  अपने उच्चतम बिंदु पर  समुद्र तल से 484 मीटर (1597 फीट) की ऊँचाई पर  यह उत्तम जॉर्ज कैसल खड़ा हुआ  है। यह महल 1911 में ग्वालियर के तत्कालीन शासक जीवाजी राव सिंधिया द्वारा  इंग्लैंड के किंग जॉर्ज पंचम के एक रात के ठहराव के लिए बनाया गया था ,जो  बाघों के शिकार के लिए जंगल की यात्रा करने  यहाँ आये थे।  यहाँ से पर्यटकों द्वारा झीलों के लुभावने दृश्य और करधई के जंगल  के मनोरम दृश्य देखे जाते  हैं creat by आदेश राजपूत ।।।।

No comments:

Post a Comment