लेख -: मैं JNU हूँ -एक विश्वविद्यालय का आधार शिक्षा से नवाचार होता है शिक्षा से तर्कों का और तर्कों से देश और समाज का विकास होता है वो है JNU ,समाज के विकास से मौलिकता और मौलिकता से अधिकारों की लड़ाई और वहाँ से कुरीतियों और अंधविश्वास का विरोध होता है वहाँ से समाज मे अधिकारों का वितरण होता है जो एक लोकतांत्रिक देश को जन्म देता है जो एक व्यक्ति विशेष के अधिकारों का संरक्षणकर्ता के रूप में कार्य करता है जहां से तकनीक और देश का विकास होता है ये है JNU ,इसलिए JNU का विकास में अद्वतीय योगदान है लेखक :-आदेश ।।।।