Sunday, 15 March 2020

कांग्रेस का नेतृत्वकर्ता

कांग्रेस का नेतृत्वकर्ता :-कांग्रेस का नेतृत्वकर्ता शिक्षित वर्ग और अंतरराष्ट्रीय विचारधारा के साथ मेल मिलाव का भाव रखता है रूढ़िवादी परम्पराओं का विरोधी और कुछ हद तक नास्तिक प्रवर्ती का होता जा रहा है और कही कही पिछड़े वर्गों के प्रति लगाव का भाव रखता है और अल्पसंख्यको के प्रति समानता का भाव रखता है नेतत्वकर्ता ऐसे मुद्दों और रूढ़िवादी परम्पराओं का विरोधी है जिसका विरोध करने पर वह समाज ,संस्कृति, और धर्म का विरोधी कहलाता है जिससे उसकी नकारात्मक इमेज विरोधियों द्वारा बहुत ही आसानी से निर्मित की जा सकती है और एक धर्म विशेष के लोगों का नेतृत्व करने से चूक जाता है इसका उपाय कांग्रेस को समाज मे शिक्षा पर बल तथा पूरी दम खम से समाज को आधुनिक वादी बनाना चाहिए सत्यमेव जयते(आदेश राजपूत)

No comments:

Post a Comment