कुपोषण से लड़ाई :-हमारा देश कुपोषण युक्त है और सरकारें इसको लेकर बहुत कुछ करती हैं लेकिन जो पोषण सरकारों द्वारा दिया जाता है वो आम गरीब तक नही पहुँच पाता है इसको दूर करने के लिए सरकारों को गरीब तबके तक जिनमें विशेष रूप से sc, st वर्ग है तक दूध की पहुच को उपलब्ध कराना चाहिए इसके लिए स्वेत क्रांति 2 की घोषणा की जा सकती है क्योंकि आज भी sc, st तबके के पास दूध की उपलब्धता नही है जिसके कारण वो लोग कुपोषण का अधिक शिकार होतें है दूध एक ऐसा पोषण है जो सम्पूर्ण आहार को जन्म देता है जब हमारे दूध होता है तो वो उसको पोषण के लिए कई तरीके से उपयोग कर सकते हैं इसमे सबसे बड़ी बाधा है गरीब तबके के पास जमीन न होना जिससे उनके पास जानवरों के लिए चारा उपलब्ध होना मुश्किल हो जाता है और रख रखाव की व्यवस्था नही हो पाती है जिससे sc,st वर्ग की दूध तक पहुच नही हो पाती है स्वेत क्रांति 2 करने की एक अच्छी बात ये होगी की हर घर मे गृहणी होती है जो जानवरों की सेवा करने और बच्चों के लिए दूध उपलब्ध कराने में उनकी अहिम भूमिका रह सकती है स्वेत क्रांति 2 कई अन्य समस्याओं को दूर कर सकती है कुपोषण ,बीमारी ,खेल में उनके योगदान को पुलिस ,मिलिट्री में इनके योगदान को बढ़ाबा दे सकती है खेती बाड़ी में भी इनकी दिलचस्पी को बढ़ाबा देगा जिससे शिक्षा ,स्वास्थ में भी मजबूती ला सकता है ये समाज मे क्रांति ला सकता है पंजाब ,हरियाणा जैसे प्रान्तों में दूध ने ये सब समाज मे कर दिया है जय हिन्द लेखक आदेश राजपूत ये लेख कोई उच्च अधिकारी या संवेदन शील मंत्रियों तक पहुंचा सके तो आपकी आती कृपा होगी ।।।।
Nice
ReplyDelete