Saturday, 14 January 2017

political views

हमे भारत को महान से महानतम और उच्च से सर्वोच्च की ओर ले जाना है ##                   नेतत्व की समीक्षा -इतिहास एक ऐसा विषय है जिसकी समीक्षा हमे एक न्यू इतिहास बनाने में सहायक होती है और इसका उपयोग राजनेता समाज को आंदोलित और समाज के लोगो में रक्त के प्रवाह को दोगुना करने में सहायक होता है बस नेतत्व को चाहिए की इतिहास की ऐसी व्याख़्या की जाए जो समाज को अपने गौरव पूर्ण अतीत की याद दिलाए और गौरवान्वित करने का श्रेय ले जाए और परिवर्तन की ओर कदम बढ़ाए  और समाज परिवर्तन की दिशा को अपनाता है और नेतत्व इतिहास का परिचायक होता है ##adesh rajpoot स्वतन्त्र चिंतक ##

1 comment: