(1) कोरोना के सिम्टम्स -तेज बुखार और सूखी खाँसी और शरीर मे तेज दर्द और जुखाम भी हो सकता है पर जरूरी नही है और अगर आपको फील हो रहा है कि शरीर मे कोई प्रोब्लम है तब डॉक्टर से परामर्श जरूर ले ।
(2) मास्क का उपयोग करें या न करें :-अगर आप कोरोना से पीड़ित हैं तब आप मास्क जरूर पहने अगर आप कोरोना के मरीज नही हैं तब मास्क का उपयोग जरूरी नही है क्योंकि यह वाइरस हवा से नही फैलता है केवल संक्रमत व्यक्ति के सम्पर्क में आने से खांसी ,जुखाम आदि के द्वारा फैलता है ।
(3) बचने के उपाय :-हैंड सैनिटाइजर और डिशू पेपर नही है तब तनाव लेने की जरूरत नही है घर के साबुन से ही हाथ को बार बार धुलें और हैं जरूरी खाँसते या छींकते समय हाथ की बाजू का उपयोग करें और समय समय पर अपनी कमीज को जरूर बदलें और आँख ,नाक, मुँह को अपने हाथों से टच न करें अगर टच करना है तब हाथ को धुल कर ही टच करें ।(आदेश राजपूत)
Nice
ReplyDelete