Sunday, 15 March 2020

A way to uplift Congress

कांग्रेस उत्थान का एक रास्ता :-सत्ता में महिलाओं के लिए बड़े स्तर पर आरक्षण की मांग करना जिसको लीड प्रियंका गांधी करें अगर ये अधिकार मिल गया तो बांटने की राजनीति से कुछ हद तक निजात पाई जा सकती है और ये आरएसएस की नीति पर भी एक अच्छा प्रहार होगा महिलाओं के स्वभाव में धार्मिक कट्टरता भी बहुत कम होती है और इससे महिलाओं के शिक्षा सम्मान और हक की लड़ाई भी लड़ी जा सकती है और इससे  शिक्षा का विस्तार और रुढ़िवादता का भी पतन हो सकता है 

No comments:

Post a Comment