Wednesday, 24 March 2021

गौर मध्यप्रदेश में हर एक राष्ट्रीय उद्यान और अभ्यारण में पाया जाता है(इंडियन बाइसन भी कहते हैं )

 मध्यप्रदेश में सबसे जांदा गौर सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान में पाए जाते हैं दक्षिण एशिया और दक्षिण पूर्व एशिया मे पाया जाने वाला एक बड़ा, काले लोम से ढका गोजातीय पशु है। आज इसकी सबसे बड़ी आबादी भारत में पाई जाती हैं। गौर जंगली मवेशियों मे से सबसे बड़ा होता है। पालतू गौर 'गायल' या 'मिथुन' कहलाता है। भारत के भिन्न भिन्न भागों में इसका भिन्न भिन्न स्थानीय नाम है, जैसे गौरी गाय, बोदा, गवली इत्यादि।

No comments:

Post a Comment