नेपोलियन -कल्पनाये विश्व पर शासन करती हैं।।
----जब मनुष्य अपनी भावनाओ से प्रेरित होकर काम करता है तो उसके जुनून की एक सीमा होती है, परन्तु जब वह कल्पना से प्रेरित होकर काम करता है तो उसके जुनून की कोई सीमा नही होती।।। और यह कथन राष्ट्रीय चेतना के लिए कहा जाए तो सुभासचन्द्र बॉस जैसे लाखों बीरो की गाथाए हमारे सामने है।।।।जय हिन्द।।
किसी ने सच ही कहा है कि कल्पना कर पाना ही सब कुछ, कल्पना न कर पाना जीवन का अंत।।
No comments:
Post a Comment