4 तथा 5 वी सदी में पत्थर को काटकर बनाई गई है यहाँ पर 20 गुफाएं हैं 1 तथा 20 वी जैन धर्म से जुड़ी है तथा यह हिन्दू तथा जैन धर्म दोनों के लिए प्रसिद्ध हैं 10 वी सदी में धार में परमार वंश का राज था वहीं के राजा भोज के पौत्र उदयादित्य ने इसका नाम उदयगिरी रखवा दिया था इसका प्राचीन नाम नीचैगिरी था जो कि वर्तमान विदिशा जिले में है
No comments:
Post a Comment