Monday, 16 March 2020

कोरोना के सिम्टम्स और बचाव के तरीके

(1) कोरोना के सिम्टम्स -तेज बुखार और सूखी खाँसी और शरीर मे तेज दर्द और जुखाम भी हो सकता है पर जरूरी नही है और अगर आपको फील हो रहा है कि शरीर मे कोई प्रोब्लम है तब डॉक्टर से परामर्श जरूर ले ।
(2) मास्क का उपयोग करें या न करें :-अगर आप कोरोना से पीड़ित हैं तब आप मास्क जरूर पहने अगर आप कोरोना के मरीज नही हैं तब  मास्क का उपयोग जरूरी नही है क्योंकि यह वाइरस हवा से नही फैलता है केवल संक्रमत व्यक्ति के सम्पर्क में आने से खांसी ,जुखाम आदि के द्वारा फैलता है ।
(3) बचने के उपाय :-हैंड सैनिटाइजर और डिशू पेपर नही है तब तनाव लेने की जरूरत नही है  घर  के साबुन से ही हाथ को बार बार धुलें और हैं जरूरी खाँसते या छींकते समय हाथ की बाजू का उपयोग करें और समय समय पर अपनी कमीज को जरूर बदलें और आँख ,नाक, मुँह को अपने हाथों से टच न करें अगर टच करना है तब  हाथ को धुल कर ही टच करें ।(आदेश राजपूत)

Sunday, 15 March 2020

good feeling quote

इंसान जिंदगी बीती हुई यादों और बुने हुए सपनों में जीता है वर्तमान तो बस चलता जाता है कभी यादों के सहारे तो कभी सपनों के सहारे इसलिए जिंदगी मैं यादें और सपने जरूर होना चाहिए (आदेश राजपूत)

motivational quote

ये मत कहो कि तेरी मेरी मंजिलें बड़ी हैं मंजिलों के सामने हौसले बड़े हैं

logical quote

इंसान को प्यार केवल इंसान की अच्छाइयों से या उसके हुनर से होता है बाकि कुछ समय के लिए उसकी आदतें भी प्यार के लिए मजबूर करती हैं (adesh rajpoot)

logical quote

भावनाओं (feeling,जज्बातों) की दुनिया  -100 %  सपने ,जुनून ,प्यार ,खुवाब ये तो सब इनके हिस्से हैं

motivational quote

मंज़िलें उनको नही मिलती जिनके ख़्वाब बड़े होते हैं मंजिलें उन्हें मिलती हैं जिनकी जिद बड़ी होती है ।।।।

personality quote

Decision and choice  attitude का निर्माण करता है जो आत्म सम्मान and कॉन्फिडेंस को बढ़ाता है (adesh rajpoot)

A way to uplift Congress

कांग्रेस उत्थान का एक रास्ता :-सत्ता में महिलाओं के लिए बड़े स्तर पर आरक्षण की मांग करना जिसको लीड प्रियंका गांधी करें अगर ये अधिकार मिल गया तो बांटने की राजनीति से कुछ हद तक निजात पाई जा सकती है और ये आरएसएस की नीति पर भी एक अच्छा प्रहार होगा महिलाओं के स्वभाव में धार्मिक कट्टरता भी बहुत कम होती है और इससे महिलाओं के शिक्षा सम्मान और हक की लड़ाई भी लड़ी जा सकती है और इससे  शिक्षा का विस्तार और रुढ़िवादता का भी पतन हो सकता है 

कांग्रेस का नेतृत्वकर्ता

कांग्रेस का नेतृत्वकर्ता :-कांग्रेस का नेतृत्वकर्ता शिक्षित वर्ग और अंतरराष्ट्रीय विचारधारा के साथ मेल मिलाव का भाव रखता है रूढ़िवादी परम्पराओं का विरोधी और कुछ हद तक नास्तिक प्रवर्ती का होता जा रहा है और कही कही पिछड़े वर्गों के प्रति लगाव का भाव रखता है और अल्पसंख्यको के प्रति समानता का भाव रखता है नेतत्वकर्ता ऐसे मुद्दों और रूढ़िवादी परम्पराओं का विरोधी है जिसका विरोध करने पर वह समाज ,संस्कृति, और धर्म का विरोधी कहलाता है जिससे उसकी नकारात्मक इमेज विरोधियों द्वारा बहुत ही आसानी से निर्मित की जा सकती है और एक धर्म विशेष के लोगों का नेतृत्व करने से चूक जाता है इसका उपाय कांग्रेस को समाज मे शिक्षा पर बल तथा पूरी दम खम से समाज को आधुनिक वादी बनाना चाहिए सत्यमेव जयते(आदेश राजपूत)